December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

कौन बम से उड़ाना चाहता था उदयपुर – अहमदाबाद रेलवे ट्रैक, सकते में दोनों सरकारें

1 min read

रेलवे ट्रेक को बम से उड़ाने की खबरे आपने अधिकतर नक्सली या आतंकवादियों के इलाको में सुनी होगी। लेकिन विश्व में सबसे खूबसूरत शहरो में शुमार उदयपुर के पास रेलवे ट्रेक को बम से उड़ाने की घटना पहली ही बार सामने आई है। शनिवार रात को अज्ञात लोगो ने उदयपुर – अहमदाबाद रेलवे ट्रेक को ओड़ा के निकट धमाके से उड़ा दिया। जिससे ट्रेक में दरार आ गई। ग्रामीणों ने बताया कि रात को हुए धमाके की वजह जानने सुबह मौके पर गए तो ट्रेक में दरार दिखाई डी । जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रेक टूटने की सुचना रेलवे विभाग दी। घटना के बाद रेलवे विभाग ने इस मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियों का संचालन आंशिक रूप से बंद कर दिया। आपको बता दे कि उदयपुर – अहमदाबाद रेल लाइन की शुरुआत के बाद लेकसिटी में लोगो में ख़ुशी की लहार छा गई थी। लेकिन रेल शुरू होने के दो दिन बाद ही रेल का इंजन डिब्बों से अलग हो गया था। जिसके बाद रेलवे विभाग ने इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई थी। लेकिन रविवार अलसुबह उदयपुर के समीप ओड़ा इलाके में अज्ञात लोगो द्वारा रेलवे ट्रेक को डेटोनेटर से उड़ाने की घटना ने लोगो को स्तब्ध कर दिया है। समय रहते अगर ग्रामीणों ने रेलवे विभाग को सुचना नहीं दी होती बड़ा हादसा सकता था। आपको बता दे कि गुजरात में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है वही लेकसिटी में जी-20 जैसी महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित होने वाली है। ऐसे मे दोनों ही राज्यो का पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड़ है। ऐसे समय इतना बड़ा हादसा होना कही ना कही बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। घटना के बाद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा , एसपी विकास कुमार शर्मा,जावरमाइंस थानधिकारी अनिल विश्नाई सहित एटीएस और रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला कलक्टर तारा चाँद मीणा ने बताया कि डेटोनेटर से रेलवे ट्रेक को उड़ाने की साजिश रची गई है। वही रेलवे के अधिकारियो ने बताया कि रेलवे लाइन पर बारूद पड़ा था । लोहे की पटरियां कई जगह से टूट चुकी थी। पु​ल पर लाइन से नट-बोल्ट भी गायब मिले है । ट्रैक पर लोहे की पतली चादर भी उखड़ी हुई मिली। वही इस घटना को लेकर एसपी विकास कुमार शर्मा ने कहा कि पूरी तरह प्लानिंग कर ब्लास्ट किया गया है। हर चीज की बारीकी से जांच कर रहे हैं। डेटोनेटर सुपर 90 श्रेणी का है। रेलवे के साथ पुलिस भी तफ्तीश में लगी है। क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ करेंगे। बम स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। इस घटना के बाद एसपी ने आश्श्वत किया कि इस साजिश में शामिल लोगो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *