डिलेवरी रूम के बाहर हुई डिलेवरी
1 min readप्रतापगढ़ जिले में बारावरदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक गर्भवती महिला की डिलेवरी रूम के बाहर फर्श पर ही डिलेवरी हो गई. इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर एक भी स्टाफ मौजूद नहीं था. एक घंटे तक महिला दर्द से तड़पती रही. उसे देखने वाला कोई नहीं था. कल शाम साढ़े आठ बजे 104 से बारावरदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक गर्भवती महिला धापु बाई को डिलेवरी के लिए भर्ती कराने के लिए लाया गया. स्टाफ में कोई भी नहीं मिलने पर महिला हास्पिटल के डिलेवरी रूम के बाहर फर्श पर ही लेट गई. और दर्द से तड़पती रही. कुछ देर बाद महिला ने डिलेवरी रूम के बाहर फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. इस स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर, नर्स, मेल नर्स, एलटी रेडियोग्राफर सभी के होने के बावजूद कोई मौजूद नहीं था. महिला के परिजन डाक्टर या नर्स के आने का इंतजार करने लगे. एक घंटे तक न तो डाक्टर आया और न ही नर्स. तब तक परिजन ही प्रसूता को संभालते रहे.