December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

उपमहापौर पहुचे संकट मोचक के द्वार , शीर्ष नेतृत्व को सद्बुद्धि देने की कामना की

1 min read

उदयपुर शहर विधानसभा से भाजपा के ताराचंद जैन का टिकट फाइनल होने के बाद नगर निगम के उपमहापोर पारस सिंघवी लगातार विरोध के साथ लोगो से जनसंपर्क भी कर रहे है। गुरुवार को उपमहापौर पारस सिंघवी अपने पुराने कार्य क्षेत्र धानमंडी पहुंचे। धानमंडी पहुंचने पर व्यापारियों और आमजन ने ढोल नगाड़ों , आतिशबाजी कर ऊपरना पहना कर स्वागत किया। उन्होंने संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन किए और मंडी के व्यापारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ” मैं हनुमान जी के दर्शन करने धानमंडी आया हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह शीर्ष नेतृत्व को सद्बुद्धि दें और टिकट को लेकर पुन: विचार करें। चुनाव लड़ने की बात को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी फिलहाल उनका चुनाव लड़ने का कोई विचार नहीं है आगे जो भी फैसला होगा वह आपको बाद में सार्वजनिक रूप से बता दिया जाएगा। इसके बाद उपमहापौर पारस सिंघवी मंडी में एक दुकान पर बैठ गए और मंडी के व्यापारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ” मैं पहली बार मंडी नहीं आया हूं यहां तो मेरा बचपन बीता है।” इस दौरान पारस सिंघवी के साथ धानमंडी के कई व्यापारी और उनके समर्थक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – लखन शर्मा