लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले रिद्धि-सिद्धि कम्पनी के कर्मचारी रिमाण्ड पर
1 min readउदयपुर शहर की रिद्धि सिद्धि प्राईवेट कम्पनी के पांच कर्मचारियों को सोमवार को सविना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को दो दिन का पुलिस रिमाण्ड सौंपा गया। आपको बता देकि कम्पनी लोन दिलाने की एवज में फाइल चार्ज के बहाने बीस से तीस फिसदी तक की राशि पहने ली ले लेती थी और बाद में भी उनका लोन नहीं होता था। वहीं कई लोगों से कम्पनी ने पैसेे भी उठा रखे है कि वह उनकी पूंजी को लोन में लगाकर उन्हें भी अलग से मुनाफा देगी। इस मामले में एक मुकदमा शहर के सुखेर थाने में दर्ज हुआ था, वहीं पुलिस ने बड़ी सजगता दिखाते हुए इस मामले में कम्पनी के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को दो दिन की पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया हैं अब पुलिस रिमाण्ड अवधि के दौरान सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी कि अब तक कितने लोगों को यह लोग ठग चुके है और मुख्य आरोपी ललित तिवारी कहां मिल सकता है।