“उपभोक्ता अधिकार” विषय पाठ्यक्रम मैं अनिवार्य हो-नवीन शर्मा
1 min readउदयपुर | उपभोक्ता अधिकार संगठन राजस्थान द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम मैं एक दिवसीय वेबिनार “उपभोक्ता जागरूकता एवं संशोधित उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 ” का आयोजन किया गया |
इस वेबिनार मैं मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन प्रकाश शर्मा ने अपने विचार रखते हुए उपभोक्ता के अधिकारों पर प्रकाश डाला और कहा की सर्कार को इसे पाठ्यक्रम मैं शामिल कर बाल्य काल से ही विद्यार्थियों को जागरूक और शिक्षित किया जाये,ताकि भविष्य मैं होने वाली हानि से बचे रहे |
मुख्य वक्त के रूप मैं शिव सिंह चौहान,पूर्व जिला न्यायधीश एवं पूर्व अध्यक्ष जिला उपभोक्ता संरक्षण ने हल मैं पारित उपभोक्ता कानून मैं उपभोक्ताओं के और विक्रेताओं के अधिकारों पर प्रकाश डाला और कहा की नए कानून मैं उपभोक्ता सुरक्षित है अगर वो जागरूक रहे तो |
विशिथ अतिथि के रूप मैं रियाज़ हुसैन,डिप्टी रजिस्ट्रार माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय ने अपने सम्भोदन मैं कहा की जन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है की वे जनता के अधिकारों के प्रति सजग रहे और उन्हें न्याय दिलाने मैं सहायक बने |
कार्यक्रम मैं अति विशिथ अतिथि राजश्री गाँधी प्रदेश अध्यक्षा उपभोक्ता अधिकार संगठन राजस्थान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उपभोक्ता जागरूकता एवं संशोधित उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 पर अपने विचार रखे |गाँधी ने अपने उद्बोधन मैं कहा की संगठन उपभोक्ता के प्रति सजग है और उसे न्याय दिलाने मैं हर कदम पर सहायक रहेगा |
कार्यक्रम की अद्यक्षता करते हुए डॉ महेंद्र सिंह ने संगठन के द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला और कहा उपभोक्ता के लिए संगठन निष्पक्ष भाव से उसके साथ है और भविष्य मैं भी जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा |
कार्यक्रम मैं उपस्थित संदीप बंसल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हेमंत जोशी प्रदेश विधिक सलाहकार,दलपत सिंह जैन प्रदेश सचिव ,तकनीकी समन्वयक शिरीष नाथ माथुर,उदित चौबीसा ,प्रशांत व्यास,विपुल मोहन,सतीश भटनागर,रेखा पंड्या, अरुण कुमार तिवारी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश आदि उपस्थित रहे|
कार्यक्रम का सञ्चालन अधिवक्ता भूमिका चौबीसा ने किया |