लॉ कॉलेज के अध्यक्ष का अज्ञात युवक ने भरा रिचेकिंग फॉर्म , छात्रों का हंगामा, एबीवीपी ने बंद करवाया कॉलेज
1 min readउदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय में गड़बड़ी का एक अनूठा मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर भी बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं। दरअसल विधि महाविद्यालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय वैष्णव तृतीय वर्ष के परिणाम में एक विषय में फेल हो गए थे। संजय वैष्णव को उस विषय में पुनर्मूल्यांकन कराना था। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल की कमियों का फायदा उठाते हुए संजय से पहले ही पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भर दिया। असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसे तीन विषय में पुनर्मूल्यांकन के लिए फॉर्म भरा गया, जिसमें संजय वैष्णव पहले से पास थे और जिस विषय में वह पहले फेल हो चुके थे उसमें पुनर्मूल्यांकन नहीं भरा गया। कल जब संजय वैष्णव खुद पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भरने की कोशिश कर रहे थे, उस दौरान इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली। इस गंभीर विषय को तुरंत विधि महाविद्यालय के डीन प्रोफेसर आनंद पालीवाल के संज्ञान में लाया गया। कॉलेज ने भी इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। प्रोफेसर आनंद पालीवाल ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है। जिसमें जांच करने पर सामने आया कि किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 7 बार पेमेंट करने की कोशिश की है और उस कार्ड को भी आईडेंटिफाई कर लिया गया है जिससे ऑनलाइन पेमेंट किया गया है। इस पूरे प्रकरण को लेकर अब पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी, साथ ही प्रोफेसर आनंद पालीवाल ने कहा कि यह मामला एक विद्यार्थी के भविष्य को खराब करने से जुड़ा मामला है ऐसे में कॉलेज भी इसे बेहद गंभीरता से लेगा और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी और छात्र संघ अध्यक्ष संजय वैष्णव ने तुरंत कार्रवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।