बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने दिल्ली तक 723 किमी स्केटिंग करेगी उदयपुर की नन्ही हंसिका
1 min readशहर की 11 वर्षीय हंसिका कमोया बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उदयपुर से दिल्ली तक 723 किमी स्केटिंग करेगी l सेंट्रल एकेडमी में कक्षा 6 की छात्रा हंसिका स्केटिंग में कई पदक और पुरस्कार पा चुकी है l वह सृष्टि सेवा समिति के प्रयास के तहत बालिका शिक्षा और लैंगिक समानता को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए दिल्ली तक स्केटिंग करेगी l हंसिका 9 अक्टूबर को यहां फतेहसागर पाल से स्केटिंग की शुरुआत करेंगी l चित्तौड़गढ़ ,भीलवाड़ा ,अजमेर, जयपुर होते हुए 20 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी l जहां 20 को दिल्ली हाफ मैराथन में शामिल होगी l हाल ही में हंसिका ने इंदौर में हुई सीबीएसई वेस्ट जोन प्रतियोगिता में 1000 मीटर में सिल्वर मैडल जीतकर नेशनल में अपनी जगह बना ली है l