Connect with us

Uncategorized

ग्लोरियस सुपर मॉम्स की ब्रांड एंबेसडर बनी उदयपुर की मुक्ति पांडे

Published

on

Udaipur's Mukti Pandey became the brand ambassador of Glorious Super Moms
25 दिसंबर को ज़ी स्टूडियो जयपुर में ग्लोरियस सुपर मॉम्स ट्रेडिशनल फैशन रनवे का आयोजन हुआ ,जिसमें राजस्थान की अलग-अलग जगह से आई मॉम्स ने  भाग लिया, जिसमें तुलसी क्रिएशन द्वारा ट्रेडिशनल  ड्रेस और पी एस लांज के आर्टिस्ट द्वारा मेकअप से मॉम्स को तैयार किया गया और शुभ अर्पित की ट्रेडिशनल ज्वेलरी से  मॉम्स को सजाया गया ।          
             
 इस आयोजन में उदयपुर की मुक्ति पांडे को ग्लोरियस सुपर मॉम्स की ब्रांड एंबेसडर चुना गया और ग्लोरियस की फाउंडर एंड डायरेक्टर नविता पंवार और नीलू शर्मा द्वारा क्राउनिंग की गई और सेलिब्रिटी गेस्ट फिल्म अभिनेता राज जांगिड़ जयपुर के द्वारा अवार्ड से नवाजा गया ।     

ग्लोरियस के डायरेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि फरवरी 2023 में  ग्लोरियस मिस एंड मिसेज ट्रेडिशनल  फैशन क्वीन कंपटीशन का आयोजन होगा जिसके लिए रजिस्ट्रेशन ओपन है।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *