Connect with us

Uncategorized

गांधीनगर शनि मंदिर पर कल भजन संध्या

Published

on

भीलवाड़ा कार्यालय श्री शनि देव मंदिर गांधीनगर पर कल भजन संध्या होगी समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनीराज ने बताया कि महंत 1008 श्री गुलाबचंद जोशी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर कल साय 7:15 बजे भजन संध्या व भण्डारा का आयोजन मंदिर के सम्मुख किया जाएगा ज्येष्ठ पुजारी देवेंद्र जोशी व ज्येष्ठ पुजारी लक्ष्मण जोशी ने बताया कि महन्त गुलाबचंद जोशी अपने जमाने के मशहूर लठ बाज व तलवारबाज थे वे महाराणा प्रताप के प्रशन्सक
तथा परम शनि भक्त थे.. ज्येष्ठ पुजारी हीरा जोशी ने कहा की गुलाबचंद जोशी अपनी 50 फीट लंबी मूंछों के लिए पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध थे. पूरे शहर में कोई उनका शानी नहीं था आप सभी भीलवाड़ा के भक्त जनों को भजन संध्या का लुत्फ उठाने के लिए आमंत्रित किया है।

Continue Reading