हिरणमगरी में लूट और घण्टाघर में चोरी केे बाद पूरे शहर में फैली सनसनी
1 min read
5 years ago
उदयपुर के घंटाघर थाना इलाके में स्थित मिलन ज्वेलर्स को 2 उचक्कों ने अपना निशाना बनाया है। बदमाशों ने जवेर्ल्स की शॉप पर नकबजनी की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 500 ग्राम सोने पर हाथ साफ किया है। यहीं नहीं नकबजनी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ज्वेलरी शॉप के पीछे की गली की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इस दौरान बदमाशों ने सोने के साथ 8 किलो चांदी पर भी हाथ साफ किया, लेकिन बदमाश चांदी से भरे बोरे को शॉप के पीछे की गली में ही छोड़ कर भाग गए। सोमवार सुबह जब एक सफाई कर्मी सफाई के लिए पंहुची तभी उसे चांदी से भरा बोरा मिला जिस पर उसने इसकी सूचना क्षेत्रवासियों को दी। क्षेत्रवासियों की सूचना के बाद घंटाघर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी खंगालने पर एक सीसीटीवी में एक बदमाश हाथ मे बोरा लेकर नजर आया। डीएसपी पश्चिम महेंद्र ने बताया कि यह वारदात रविवार शाम करीब 5 बजे के आसपास की है। रविवार होने की वजह से शॉप बंद थी और सोमवार सुबह जब मालिक शॉप पर पहुँचा तब इस वारदात का पता उसे चला। बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी के केबल को काट कर इस वारदात को अंजाम दिया ताकि उनके चेहरे कैमरे में कैद न हो सके। घण्टाघर पुलिस ने इस मामले में दावा किया है कि इस घटना को लेकर उन्हें महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है जिससे उन्हें इस वारदात को जल्द खोलने में सहायता मिलेगी। वैसे सीसीटीवी में जो संदिग्ध आपको दिखाई दे रहा है उसकी हरकतों से लग रहा है कि कहीं ने कहीं वह इस या किसी और वारदात में लिप्त हो सकता है।