Connect with us

breaking news

कौन है वह तीन बदमाश जो छका रहे है खाकी को???

Published

on

By

कुछ दिनों से शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है , कहीं लूट कहीं चोरी तो कहीं हत्या जैसी संगीन वारदाते बढ़ती जा रही है। ऐसे में पुलिस का आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर की बात खत्म सी हो गयी है। हिरण मगरी थाना इलाके में हुई लूट के बाद अब सूरजपोल थाना इलाके में भी एक राहगीर से लूट का मामला सामने आया है।

प्रार्थी सुखराम वर्मा ने बताया कि वह जयपुर से कृषि विभाग की ट्रेनिंग करके सुबह साढ़े चार बजे उदियापोल पर बस से उतर कर सेक्टर तीन अपने घर पैदल जा रहे थे तभी जेसी बोस होस्टल के समीप बाइक सवार तीन बदमाश आए और धक्का देकर गिरा दिया, उन्होंने मारपीट करते हुए सरकारी मोबाइल, तीन हजार नगद, एटीम कार्ड, आधार कार्ड और जरुरी दस्तावेज छीन कर फरार हो गए। मारपीट के दौरान प्रार्थी सुखाराम को चोट भी आई है। इस तरह के संगीन अपराध खुले आम होने लगे है, जिससे पुलिस की गश्त व्यवस्था पर तो कई सवाल खड़े हो रहे है, इसके साथ ही अपराधियों में भी खाकी का खौफ खत्म होते नजर आ रहा है। इस मामले में मंगलवार को प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर लुटेरे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *