पुलिस पर फायरिंग करते हुए कार छोड़ भागे तस्कर।
भटेवर हाईवे पर देर रात चल रही थी नाकाबंदी।
खेरोदा पुलिस ने क्रेटा कार से 3 क्विंटल से अधिक का अवैध डोडा चूरा पकड़ा।
तस्करों का पता लगाने में जुटी पुलिस।
खेरोदा पुलिस की तस्करों पर लगातार दूसरी कार्रवाई।
कार के चेसिस और इंजन नंबर से पता लगा जाएगा, किसकी हैं कार।
मेवाड़ और मालवा से मारवाड़ ले जाते हैं अवैध डोडा चुरा तस्कर।
खेरोदा थानाधिकारी पवन सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई।
तस्करों और पुलिस की कार्रवाई में नहीं हुई की जनहानि।