महिला प्रशिक्षणार्थियों के लिए तीन दिवसीय निःशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
1 min readशिवचरण माथुर विकास एवं सेवा संस्थान मांडलगढ़ की ओर से महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए तीन दिवसीय निःशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। जिसके तहत महिलाओं को बंधेज, पेंटिंग, साज सज्जा का सामान, पिलो कवर , बैग बनाना और पुराने कपड़ों से नए आइटम बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही संस्थान द्वारा पूर्व में आयोजित किए गए 30 दिवसीय महिला कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई, ब्यूटीशियन प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित किए गए है।
इस अवसर पर संस्थान सचिव विभा माथुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाएं और युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने रोजगार की शुरुआत कर सकती हैं और अपने परिवार की आमदनी में इजाफा कर सकती हैं। संस्थान द्वारा लगातार प्रदेश एवं माण्डलगढ़ क्षेत्र में कई तरह के कार्यक्रम सुचारू किए गये है। संस्थान का उद्देश है कि जिन महिलाओं के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है वे स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार शुरू कर सकती हैं।