January 15, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

हरियाणा में दिव्यांगों के लिए संचालित होगा पहला केंद्र

1 min read

रिपोर्ट -फैजान -ए- मोईन

नारायण सेवा संस्थान उदयपुर और शाखा कैथल के दया गुप्ता मानव मंदिर का रविवार को भूमि पूजन हुआ। मुख्य अतिथि कैथल नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, भू- दानी दया गुप्ता और सैकड़ों दानवीरों ने वैदिक मंत्रों की गूंज में हरियाणा प्रदेश में नर सेवा – नारायण सेवा संकल्प से संस्थान के पहले सेवा- मंदिर की नींव लगाई। भूमि पूजन के मौके पर


दया गुप्ता ने नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव का साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा मेरे सहयोग से मेरे सामने मानवता का मंदिर बनकर लाखों गरीबों के जीवन में खुशियां लाएगा।

मेरा जीवन सफल और सार्थक हो गया। नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने सेवा केंद्र निर्माण में 31 लाख का अनुदान देने की घोषणा की।

संस्थान के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने वर्चुअली जुड़कर भूमिदानी सेवा केंद्र के निर्माण सहयोगी बने दानदाताओं और कैथल शाखा पदाधिकारियों को इस मानवीय यज्ञ की बधाई दी। उन्होंने कहा मनुष्य जीवन का श्रृंगार मानवता, त्याग और परोपकार ही है