Connect with us

breaking news

बुजुर्ग ने पंचायत पर मिलीभगत कर फ़र्ज़ी पट्टा जारी करने का लगाया आरोप

Published

on

उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के बड़ियार ग्राम पंचायत के रहने वाले सूंदर लाल जैन ने अपनी पुश्तैनी जमीन का अन्य व्यक्ति द्वारा फ़र्ज़ी पट्टा बनवाने का आरोप लगाया है।

सूंदर लाल जैन ने इस मामले को जिला कलेक्टर और प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत को भी पत्र लिखा। उन्होंने बताया कि उसके बड़े पिताजी के लड़के बाबू लाल जैन ने बिना किसी हक़ के आबादी का भूख़ड का पट्टा बनवा दिया।

जिस समय पट्टे क्वे लिए आवेदन किया गया उस दौरान सूंदर लाल जैन ने प्रशासन गावो के संग अभियान में आपत्ति दर्ज करवाई थी। इसके बाद बावजूद पंचायत ने अन्य लोगो के साथ मिलकर पट्टा जारी कर दिया।

इसको लेकर सूंदर लाल जैन ने कई बार जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री को लिखित में शिकायत भी दी। और मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश में मिल गया। लेकिन पीड़ित को अभी तक न्याय नहीं मिला है।

Continue Reading