Connect with us

UDAIPUR

नहीं रहे जांबाज जवान बुद्ध नारायण, पुलिस महकमे सहित शोक मग्न हुई लेकसिटी

Published

on

उदयपुर पुलिस के जांबाज सिपाही बुद्ध नारायण का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । यातायात पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल बुद्ध नारायण के निधन की खबर मिलते ही पुलिस महकमा और लेकसिटी शोक की लहर में डूब गई। हेड कांस्टेबल बुद्ध नारायण ने उदयपुर के विभिन्न थानों में अपनी सेवाएं दी थी। और फिलहाल यातायात पुलिस में कार्यरत थे। आपको बता दे कि हेड कांस्टेबल बुद्धनारायण ने काफी समय तक डीएसटी में भी काम किया। इस दौरान शहर के कई आदतन और हार्डकोर अपराधियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका निभाई थी। एसीबी के एडीजी और उदयपुर के पूर्व एसपी दिनेश एम.एन ने ही कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पदोन्नति के दौरान उनको बेच लगाया था। बुद्ध नारायण के निधन पर दिनेश एम. एन  ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी। हेड कांस्टेबल बुद्धनारायण क़ाफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और उनका अहमदाबाद में  इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान शनिवार रात को उन्होंने अंतिम सांस ली। हेड कांस्टेबल बुद्ध नारायण के शव को देर रात अहमदाबाद से एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। सुबह पुलिस विभाग के कई अधिकारी और पुलिस के जवान मोर्चरी पहुंचे। और बाद शव को एम्बुलेंस से पुलिस लाइन ले जाया गया। जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों और जवानों के साथ शहर के लोगों ने उदयपुर पुलिस के जांबाज सिपाही बुद्ध नारायण को श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि के बाद तिरंगे में लिपटे कैफीन को उनके पैतृक गांव झुंझुनू जिले के गौरीर के लिए अंतिम विदाई दी गई। जहां उनका पार्थिव देह को पँचतत्वों में विलीन किया गया

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *