चंदेसरा के द्वारकाधीश प्रांगण पर सुबह से शाम तक जमकर थिरके गवरी के कलाकार
1 min readरिपोर्ट – नरेश जोशी
उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के चंदेसरा में सहित आसपास के विभिन्न गांवों में मेवाड़ के प्रसिद्ध लोक नृत्य गवरी की धूम मच रही है।
चंदेसरा के द्वारकाधीश प्रांगण मे सुबह से लेकर शाम तक थाली-मादल की धुन पर गवरी कलाकार जमकर थिरके। कलाकारों ने दिनभर गवरी का मंचन करके लोगों का मनोरंजन किया।
गांव के वरिष्ठ नागरिकों की मौजूदगी में कलाकारों ने विभिन्न खेलो का मंचन किया । द्वारकाधीश प्रांगण के मुख्य चौक में गवरी कलाकारों ने खेतु, धारण, कालू कीर, चोर, पुलिस, बादशाह की फौज, राजा-रानी, हत्या-डांडमा, कान्हा गुजरी, लाखा बंजारा, चौथ माता, जोकर सहित विभिन्न प्रकार के खेलों का मंचन करके ग्रामीणों को हंसी और ठहाकों से लोटपोट कर दिया।
इस दौरान बंजारा व बादशाह की फौज का खेल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। थाली-मादल व ढोल की थाप पर गवरी नृत्य को देखने के लिए मुख्य चौक में ग्राम वासियों की बड़ी तादाद में भीड़ जमा रही।