Connect with us

EDUCATION NEWS

बिलीवर्स एकेडेमी में उत्साह पूर्वक मनाया शिक्षक दिवस

Published

on

गारियावास स्थित बिलीवर्स एकेडेमी में शिक्षक दिवस बहुत उत्साह पूर्वक मनाया गया।
संस्था के निदेशक श्री राजकुमार जी फत्तावत, श्री राजीव जी सुराणा एवं श्री प्रणय जी फत्तावत ने छात्रों को शिक्षक दिवस का महत्व बताया और भविष्य के लिए प्रेरित किया।


मंच संचालन- छात्र रवि नागदा द्वारा किया गया
छात्र छात्राओं ने सभी उपस्थित शिक्षकों मयंक गुप्ता, प्रतिभा शर्मा, सेजल पोरवाल, दिशांत चौहान, उमंग, सोनूपाल आदि का सम्मान किया

छात्र छात्राओं सुमन, भूमिका भावीका,जेनिश्, वंश राज,भौमिक तेजस युवराज दीक्षा, हिमानी, कुणाल मोहित, भूमि, रवि आदि द्वारा
कई तरह की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

Continue Reading