Connect with us

Uncategorized

सुमिता सरोच संभालेंगी उदयपुर पर्यटन विभाग की कमान

Published

on

उदयपुर, 11 फरवरी। राजस्थान पर्यटन विभाग की वरिष्ठ अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच को उदयपुर क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पर्यटन विभाग के संयुक्त शासन सचिव के आदेशानुसार उन्हें यह दायित्व दिया गया है। सुमिता सरोच वर्तमान में पर्यटन विभाग मुख्यालय, जयपुर में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। आइफा अवॉर्ड्स की तैयारियों में उनकी अहम भूमिका होने के कारण वे 10 मार्च के बाद उदयपुर में कार्यभार ग्रहण करेंगी। कार्यभार सौंपे जाने पर सुमिता सरोच ने कहा कि उदयपुर, जो विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है, उसे और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उनकी रणनीति पर्यटन को आधुनिक सुविधाओं और नवाचार के साथ समृद्ध बनाने की होगी। गौरतलब है कि सुमिता सरोच पहले भी उदयपुर में सेवाएं दे चुकी हैं और उनके पास पर्यटन विकास का लंबा अनुभव है। उनके नेतृत्व में उदयपुर पर्यटन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Continue Reading