क्रिकेट सिखने का ऐसा जूनून कि प्रतापगढ़ से उदयपुर खेलगांव पहुँचा बालक
1 min readआजकल बच्चो में ऑनलाइन का ऐसा क्रेज बढ़ा है कि बच्चे अब आउटडोर गेम्स खेलना भूल गए है लेकिन प्रतापगढ़ रहने वाले 11 वर्षीय बालक सार्थक लबाना को क्रिकेट का ऐसा शौक लगा कि बालक अज्ञात व्यक्ति से साथ क्रिकेट सिखने उदयपुर के खेलगांव पहुंच गया बच्चे ने जब क्रिकेट प्रशिक्षक शाहरुख खान को कॉल कर खेल गांव आने की जानकारी दी तो कोच को सार्थक ने 11 वर्षीय और अकेला होना बताया।
जिस पर कोच ने उनको खेल गांव में रुकने को और गार्ड को कॉल कर बच्चे का ध्यान रखने का कहा। बच्चे से बात कर कुछ जानकारी प्राप्त करने का कोशिश की परंतु बच्चा डरा सहमा होने के कारण कुछ बता नहीं पा रहा था।
बच्चे के भूखे होने पर कोच ने भोजन की व्यवस्था की । बेग में आधार कार्ड व स्कूल कार्ड से पेरेंट्स का नंबर लेकर परिवार के लोगो को सूचित किया। कोच ने उदयपुर के सुखेर थाने में परिजनों को बुलाकर बच्चों को उनके सुपुर्द किया।