उदयपुर के नेला गाव में स्तिथ स्टेप बाय स्टेप स्कूल में स्कूल प्रबंधन ने भारतीय हिन्दू नव वर्ष नही मनाकर बच्चो ओर टीचर को ईद पर्व मनाने का आदेश जारी किया, साथ इसमे रोल प्ले करने कहा गया।
इसको लेकर स्कूल के बच्चों और उनके परिजनों में रोष व्यापत होता जा रहा है।इसी विरोध में शिव सेना की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिखीत में पत्र सोपा ओर मांग कि जल्द से जल्द स्टेप बाय स्टेप स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
वही कार्यवाही नही होने पर सभी संगठनो द्वारा आंदोलन करने ओर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।