उदयपुर में राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग और आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read![](https://udaipurnewschannel.in/wp-content/uploads/2025/02/ac108ce1-870c-422d-9570-35e3a512f0b0-1024x768.jpeg)
उदयपुर, 17 फरवरी: राजस्थान बॉडीबिल्डिंग, पावरलिफ्टिंग और आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आलोक स्कूल, सेक्टर 11 में राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग, मेन फ़िज़िक, डेडलिफ्ट, बेंच प्रेस और आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खेल अधिकारी महेश पालीवाल, मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमावत, और भाजपा नेता प्रदीप श्रीमाली द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की गई।
प्रतियोगिता के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे:
- मिस्टर ही-मेन: मोहम्मद तबरेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- मेन फिज़िक: मोहम्मद तबरेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- बेंच प्रेस: सीनियर श्रेणी में कमलेश संचिहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- डेडलिफ्ट: सीनियर श्रेणी में गर्विक्ष राज श्रीमाली ने पहला स्थान प्राप्त किया।
- आर्म रेसलिंग: सीनियर श्रेणी में लक्ष्मी नारायण ने पहला स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन पवन सुखवाल ने किया, और यह जानकारी संघ के अध्यक्ष मदन सोनी ने दी।