श्रीकृष्णा आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स की सिल्क ऑफ इंडिया प्रदर्शनी शुरू
1 min readश्रीकृष्णा आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स की तरफ से नगरनिगम प्रांगण में आज से 17 दिवसीय एनआरआई शॉपिंग फेस्टिवल प्रारम्भ हुआ। जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रसिद्ध आइटमों की 78 स्टॉल लगायी गई है।
श्रीकृष्णा आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स के योगेन्द्रसिंह ने बताया कि शहर में पहली बार आयोजित हो रही है प्रदर्शनी में भारत के दस राज्यों के उत्पादों को एक स्थान पर लाकर हेण्डलूम के अलावा अन्य विभिन्न प्रकार के उत्पाद को जनता को उपलब्ध होंगे। इस परिसर में आयोजित सिल्क ऑफ इंडिया प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी। जिसमें देश के नामी हस्तशिल्पियों ने अपने अपने राज्यों के पारम्परिक हैंडलूम्स को आधुनिक समय की मांग को दृष्टिगत रखते हुए डिजाईन किया है जो कि युवा वर्ग के पसन्दीदा है । उन्होंने बताया कि बाजार में कश्मीर के पशमीना शॉल के नाम पर मशीन से बने शॉल ज्यादा बेचे जाते हैं, लेकिन यहां ठेठ काश्मीरी अंदाज में हाथ से बनाए गई पशमीना शॉल उपलब्ध है। ये इतने मुलायम होते हैं कि इन्हें हाथ की अंगूठी से भी निकाला जा सकता है।