udaipur news
खाद्य सामग्री खरीदते समय सावधानी रखे -दिनेश खराड़ी
उपभोक्ता अधिकार संगठन राजस्थान द्वारा “शुद्ध के लिए युद्द” अभियान के अंतर्गत “ग्राहक हित मैं” जारी पोस्टर का विमोचन करते हुए चीफ मेडिकल ऑफिसर दिनेश खराड़ी ने जानकारी देते हुए कहा की उपभोक्ता खाद्य सामग्री खरीदते समय उसकी “मैन्युफैक्चरिंग ” और “बेस्ट बिफोर” की तारीख अवश्य देखे | खराड़ी ने ये भी कहा की इस कोरोना काल और त्यौहार मैं सभी उपभोक्ता सावधान रहे और अपने आपको स्वस्थ रखे|
कार्यक्रम मैं प्रदेश अध्यक्षा , राजश्री गाँधी ने कहा की अपने आप को स्वस्थ रखना ही मानव जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिए |
गाँधी ने जानकारी देते हुए कहा की संगठन द्वारा शहर के कई मिठाई विक्रेताओं के यहाँ पोस्टर के माध्यम से ग्राहकों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है |
कार्यक्रम मैं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह,प्रदेश सचिव दलपत जैन,प्रदेश तकनीकी प्रभारी शिरीष नाथ माथुर , वरिष्ठ पदाधिकारी करण मल जारोली, प्रवक्ता प्रदीप रवानी, उमेश निमावत और सुशिल शर्मा ने भी अपने विचार रखे |

