श्रीनाथजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर का हुआ लोकार्पण ,कृषि मंत्री ने नए वेटनरी कॉलेज खोलने की घोषणा
1 min readराजसमंद जिले के नाथद्वारा में श्रीनाथजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर का लोकार्पण हुआ। कॉलेज का उद्घाटन राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी. जोशी ,कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ,महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक, जोधपुर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ जोशी ने कहा कि समय के साथ कृषि में तकनीकी के साथ नवाचार करना ज़रूरी है। डिग्री के साथ शॉर्ट्स कोर्सेज सर्टिफिकेट और डिप्लोमा भी आज की आवश्यकता है। जिससे निर्धारित समय में विद्यार्थी को रोजगार में मदद मिल सके। उन्होंने कृषि महाविद्यालय के सभी व्याख्याताओ और प्राचार्य को इनोवेशन करने के लिए प्रेरित किया। कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नवाचार से आमदनी बढ़ावे। आने वाले समय में कृषि में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा कर कृषि में बदलाव को बताया। उन्होंने कृषि महाविद्यालय के साथ पशुपालन को कनेक्ट करते हुए कहा कि जहाँ कृषि है वहा पशुपालन होगा ही । इसके लिए उन्होंने संस्थान में वेटनरी कॉलेज खोलने की घोषणा की। जिससे छात्रों को भविष्य में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किये जा सके। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, दीपेश पारिख, श्याम भाटिया,तिलकेश भाटिया, श्रीनाथजी एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन डॉ केबी शुक्ला सहित नाथद्वारा नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, राजसमंद नगर परिषद के सभापति अशोक टांक सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट -प्रमोद – शेखर
*श्रीनाथजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर का हुआ लोकार्पण ,कृषि मंत्री ने नए वेटनरी कॉलेज खोलने की घोषणा*