Connect with us

udaipur news

भजन संध्या में बुलावे को लेकर श्री राम बजरंग दल मेवाड़ ने पीले चांवल देकर दिया न्यौता

Published

on

उदयपुर। आगामी 22 जनवरी को धर्मनगरी अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम की जन्मभुमि पर नव निर्मित मंदिर में राम लला की मूर्ति के शिलान्यास से पूर्व पूरे भारत वर्ष में धूमधाम से धार्मिक समारोह हो रहे हैं।

इसी कड़ी में लेकसिटी उदयपुर में भी विविध आयोजन हो रहे है। शनिवार को श्री राम बजरंग दल मेवाड़ की ओर से सूरजपोल थाने के बाहर की दुकानों और घरों में पीले चावल देकर सभी को भजन संध्या में आने के साथ – साथ अयोध्या जाने का न्यौता दिया गया।

संगठन की समीक्षा गौड़ ने बताया कि शहर के पांच बड़े मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें सविना खेड़ा स्थित हनुमान मंदिर, हिरण मगरी थाने के पास स्थित हनुमान मंदिर, पिछोला के रामघाट स्थित राम मंदिर, आलोक स्कूल स्थित राम मंदिर और फतहस्कूल के हनुमान मंदिर में भजन संध्या की जाएगी।

इन भजन संध्याओं में बुलावा देने के लिए घर – घर जाकर पीले चावल देनेे की शुरूआत शनिवार से की गई। इस अवसर पर बजरंग दल के संस्थापक ख्यालीलाल रजक, प्रदेशध्यक्ष राजकुमार आचार्य, जिलाध्यक्ष करण सिंह, लीला शर्मा, आशाराम, पुरण सिंह सहित एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता मौजुद रहे।

Continue Reading