December 22, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

bycottadipurush | कोटा के फन सिनेमा में घुसकर श्री राजपूत करणी सेना ने किया प्रदर्शन

1 min read

रिपोर्ट -प्रदीप सिंह भाटी

फ़िल्म आदिपुरुष का विरोध देश भर में जारी, वहीं कोर्ट ने भी निर्माता निर्देशक को फटकार लगाते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड को ध्यान देना चाहिए था, सीन कट करने या बदलना ही गलती सुधारना नहीं होता ।

वही कोटा में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा फिल्म आदि पुरुष को बैन करने के लिए प्रदर्शन किया गया। कोटा सिटी मॉल फन सिनेमा के बाहर विरोध कर फिल्म को बंद करवाया, इस दौरान पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई और धक्का-मुक्की हुई ।

वहीं करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फन सिनेमा हॉल के अंदर घुस कर आदि पुरुष फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और फन सिनेमा मैनेजर से कन्फर्मेशन लिया कि आगे यह मूवी दोबारा नहीं चलाई जाएगी।