Connect with us

breaking news

टाउन हाल में सजेगा खाटू श्याम दरबार , श्याम रसोड़े के लगेंगे भंडारे 

Published

on

रिपोर्ट – कृतिका चौबीसा

श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट की तरफ से शनिवार को टाउन हॉल के प्रांगण में विशाल भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

खाटू श्याम मित्र मंडल के श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि नगर निगम के प्रांगण में बाबा का विशाल दरबार सजेगा। और इस भजन संध्या में सुरो के सरताज भजन गायक संजय पारीख, राजू मेहरा, निजाम म्यूजिकल ग्रुप और महावीर अग्रवाल वासु भजनों की स्वर लहरियां बिखरेंगे। साथ ही भजन संध्या के दौरान निशान यात्रा भी निकाली जाएगी। 

जिसमे कई बच्चे शामिल होंगे। भजन संध्या में ड्रोन की मदद से फूलो और इत्र की बारिश होगी। इस दौरान श्याम रसोड़े के भंडार भी लगेंगे।

Continue Reading