Uncategorized
सुरक्षा जवानों को देश की अखण्डता और एकता को बनाए रखने के दिशा में काम करना – महेंद्र सिंह
उदयपुर । मॉडर्न वीर रेज सिक्योरिटी फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शाखा उदयपुर के हिरण मगरी स्थित कार्यलय पर गणतंत्र दिवस हर्षल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह ने ध्वज को सलाम देकर राष्ट्रगान किया ।
इस अवसर पर समारोह के अध्यक्षता कर रहे शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह ने कहा कि भारत अपनी भाषा व संस्कृति और धर्मों में विविधता के साथ किस तरह मजबूत होता जा रहा है साथ ही सुरक्षा क्षेत्र में आज के समय के अनुरूप हर एक गार्ड को तकनिकी क्षेत्र में अव्वल होना चाहिए और उसके अनुसर कार्य भी करना चाहिए और आज के युग में यह अतिआवश्यक भी होता जा रहा है इस तकनीक युग मे सभी सुरक्षा गार्ड को जानकारी भी होनी चाहिए अभी सुरक्षा और मजबूती के साथ होगी ।


क्षेत्र अधिकारी राजेश गुर्जर ने कहा कि गार्ड को अपने कार्य के प्रति निष्ठावान ओर सजक रहने की आवश्यकता है समारोह में संजय चक्रवर्ती दिनेश विजयवर्गीय भावेश शर्मा सुरेश चंद्र मेनारिया योगेश व्यास केशर सिंह भरत सिंह शंकर लाल कुलदीप सिंह प्रकाश डांगी परवीन जसोलिया चतरभुज तेजपाल अशोक कैलाश विजयपाल प्रदीप आदि उपस्थित रहे ।

