सलूम्बर रोड पर स्वीफ्ट कार और टेम्पों के बीच हुई भिड़न्त
1 min read
6 years ago
जिले के सलूम्बर में उदयपुर रोड के अद्कालिया चौकी पर मैजिक टेंपो व कार की भिड़त हुई, जिसमें 13 लोग घायल हो गये और एक की मौके पर मौत हो गई। जानकारी अनुसार मैजिक टेंपो सलूम्बर से जयसमंद की ओर जा रहा था, वहीं सामने से आई स्वीफ्ट कार जो अनियंत्रित होकर टेम्पो से जा टकराई, जिसमे दोनो चालक समेत 13 लोग घायल हो गये और 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जिसका नाम कचरू जोगी के रूप में सामने आया है। मौके पर थाना अधिकारी रामेश्वर सिंह चैहान व एसआई भेमजी गरासिया पंहुचे और एकत्रित भीड़ को दूरकर घायलों को एंबुलेंस के जरिये सलूम्बर के सरकारी अस्पताल में पंहुचाया। जहां से 7 गंभीर घायल को उदयपुर रेफर कर दिया गया