“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”
1 min read“राष्ट्रीय बालिका दिवस” के कार्यक्रम की गतिविधि में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के अन्तर्गत महिला सुरक्षा एवम सलाह केंद्र पुलिस थाना – महिला थाना (विशाखा संस्थान) की सामाजिक सलाहकार कुलाशा सालवी तथा विधिक परामर्शदाता पुष्पलता चौहान द्वारा महिलाओं एवम बालिकाओं के साथ में हिंसा मुक्त वातावरण में जीने के लिए
पराया धन जैसी मानसिकता को लेकर लिंग भेद की मानसिकता मैं समानता की भावना तथा कुप्रथाएं जैसे बाल विवाह दहेज प्रथा लड़के और लड़कियों में भेदभाव जैसे मुद्दों पर महिलाओं और बालिकाओं को जानकारी दी गईऔर उन्हें शिक्षा के द्वारा कैसे वह अपने जीवन भविष्य को उज्ज्वल बना सकती हैं इन सभी बातों को महिला और बालिकाओं के साथ बातचीत करके , “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की शपथ दिलाई गई