प्रताप नगर थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के समर्थन में आया सर्व समाज जिला पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
1 min readरिपोर्ट- लखन शर्मा
उदयपुर शहर के प्रताप नगर थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के समर्थन में गुरुवार को श्री राजपूत करणी सेवा ब्राह्मण एकता परिषद और सेवानिवृत्ति पुलिस कर्मियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर चित कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी सहित पुलिस के जवानों की बहाली को लेकर ज्ञापन दिया।
आपको बता दे की उदयपुर में आयोजित हुए सीपीए सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री के कारकेड में एक अधिवक्ता द्वारा अपनी गाड़ी को रॉन्ग साइड में डालने पर प्रताप नगर थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत और अन्य पुलिस के जवानों ने अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया था।
और उसे धारा 151 में पाबंद कर छोड़ दिया था। लेकिन उसके बावजूद भी सभी अधिवक्ता एकजुट हो गए और उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाद जमकर हंगामा किया जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक वन भूषण ने प्रताप नगर थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत सहित पुलिस के अन्य जवानों को लाइन हाजिर कर दिया। इसी को लेकर आज सर्व समाज ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया और उचित कार्रवाई की मांग की