मौत का हाइवे बना सलूंबर हाईवे, दो हादसों में तीन की मौत !
1 min readउदयपुर जिले का उदयपुर बांसवाड़ा मेगा हाईवे इन दिनों जानलेवा बनता जा रहा है जिसके चलते अगर इस हाईवे को जानलेवा और मौत का हाइवे कहा जाए तो भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी,,,,इस मार्ग से गुजरते तेज रफ्तार और बेकाबू वाहनों की चपेट में आने से एक सप्ताह में ही करीब आधा दर्जन लोगों की जिंदगी इस हाइवे ने छीन ली है, एक बार फिर गुरूवार देर रात हुए दो हादसों में 3 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, जानकारी के अनुसार उदयपुर बांसवाड़ा मेगा हाईवे पर जयसमंद रोड पर आ रही तेज रफ्तार कार ने एक ठेले वाले को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई और कार चालक सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीँ देर रात एक राह चलते युवक को भी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए बुरी तरह से कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर सराडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया, गौरतलब है कि 3 दिन पहले भी इसी मार्ग पर अमरपुरा में एक बेकाबू कार ने दो महिलाओ को कुचल दिया था, लोगों के मुताबिक़ यह मेगा हाईवे अब लोगों के लिए अब जानलेवा साबित हो रहा है