बाईजी राज कुंड में गिरी महिलाओ को बचाने वालों का हुआ सम्मान
1 min readजलझूलनी एकादशी पर शहर के धान मंडी इलाके में स्थित बाईजी राज कुंड पर आरती के दौरान दीवार ढहने से कुछ महिलाएं गिर गई थी।
तभी मंदिर में काम कर रहे श्रमिकों ने जान की बाजी लगाकर कुंड में गिरी महिलाओं को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल दिया। हालांकि इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी।
श्रमिकों की बहादुरी को देखते हुए उदयपुर विकास संघर्ष समिति ने श्रमिकों को उदयपुर विकास संघर्ष समिति ने उदयपुर गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
इस दौरान मोहम्मद आजम ,प्रोफेसर विमल शर्मा,मुस्तफा खान,शिरीष माथुर,राजेश सोनी ,कमाल हुसैन ,दिनेश पारख,गोपाल नागर सहित कई मौजूद रहे।