December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

नामचीन जितेंद्र दयाल ने गुजरात bsnl का gm रहते उदयपुर की युवती से किया बलात्कार !

1 min read

उदयपुर की एक युवती ने बीएसएनएल के बड़े अधिकारी पर लगाया बलात्कार का आरोप।
नौकरी देने के नाम पर होटल जजमान में बुलाया।
20 हजार महिना देने का दिया लालच ।
चाय में नशीला प्रदार्थ मिलाकर किया बदहवास ।
बेसुध हुई तो कर दिया बलात्कार।
7 नम्बर को होटल जजमान में जितेंद्र दयाल ने किया बलात्कार
एम कॉम में पढ़ने वाली युवती को दिया था नौकरी देने का लालच ।होंश में आई युवती ने कमरे में खुद को नग्न देखा तो चौक गई,
विरोध किया तो जितेंद्र दयाल ने दी धमकी।
नग्न फोटो वीडियो मोबाईल होने की बात कहकर युवती को भगा दिया
उदयपुर Bsnl में gm रहते हुआ था युवती से सम्पर्क
गुजरात के अहमदाबाद bsnl में अभी gm है जितेंद्र दयाल
एक पेट्रोल पंप के साथ उदयपुर की कई नामी सम्पत्तियों के मालिक है जितेंद्र दयाल ।
गत 9 नम्बर को जितेंद्र दयाल के खिलाफ हुई अम्बामाता थाने में 376 में हुई थी fir दर्ज
7 दिन बाद भी नही हुई कोई कार्यवाई
आखिर पुलिस क्यूँ छिपा रही है पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *