आरसीए एड हॉक कमेटी पहुंचीं नाथद्वारा मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स स्टेडियम का किया निरीक्षण सुविधाओं पर जाहिर की खुशी
1 min read

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एड हॉक कमेटी के कन्वीनर डी डी कुमावत और सदस्य शनिवार को नाथद्वारा स्थित मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में स्टेडियम देखने पहुंचे उन्होंने स्टेडियम और वहाँ की व्यवस्थाओं को देख कर ख़ुशी ज़ाहिर की । कुमावत ने स्टेडियम का पूरा निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली । कमेटी सदस्य मोहित यादव,पिंकेश पोरवाल, सी ओ ओ अरविंद जैन ने स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली, मिराज समूह के लक्ष्मण दीवान, मयंक पाठक, सुरेश साहू , विनोद कुमार ने टीम को स्टेडियम में मौजूद संपूर्ण सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की।इससे आगामी दिनों में स्टेडियम में होने वाले राष्ट्रीय मैचों की संभावनाओं को बल मिला है ।नाथद्वारा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम व स्पोर्ट्स सेंटर बनकर लगभग तैयार हो गया है. मिराज ग्रुप द्वारा वर्ल्ड लेवल का क्रिकेट स्टेडियम में सर्व सुविधाओं से युक्त फाइव स्टार होटल बनाया गया है ।स्टेडियम की मौजूद सुविधाओं के अनुसार यहाँ आईपीएल और रणजी के मैच हो सकते हैं। इसकी दर्शक क्षमता 34000 हजार से ज्यादा है।खेल की दुनिया में नाथद्वारा का मिराज स्टोर्ट्स सेंटर नया इतिहास रचेगा। इसी ग्रुप ने दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ बनाई है।
