Police पर हमला करने वाले कुख्यात रणिया गैंग का एक और गुर्गा आया पकड़ में
1 min read
रनिया गैंग का सद्स्य करमा को पुलिस ने किया डिटेन। कोटड़ा से गुजरात जाने वाले मार्ग से किया डिटेन।कोटड़ा, मांडवा और जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कारवाही।

शातिर बदमाश करमा पर चोरी, लूट डकैती और मारपीट के मामले हे दर्ज।
डकैती मामलो में रनिया गैंग का मुख्य सरगना रहा करमा। कोटड़ा के डिप्टी एसपी राजेश कसाना के नेतृत्व में इस बडी कार्यवाई को अंजाम दिया गया