स्मार्ट सिटी से बुरी यादें लेकर आ – जा रहे हैं,यात्री और पर्यटक!!
1 min readउदयपुर-जहां एक तरफ मोदी सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे भारत में दुसरी बार सत्तासीन हुई है। वहीं दूसरी ओर लेकसिटी में आने वाले ट्यूरिस्ट खुले में शौच करने पर मजबूर है। जी हां हम बात कर रहे है उदियापोल स्थित बने सुलभ शौचालय की जो पिछले दो महीनों से बंद पड़ा है। रोडवेज से आने – जाने वाले यात्रियों के साथ साथ क्षेत्र के दुकानदार भी काफी परेशान हो रहे है। यहीं नही क्षेत्र में लोग अब खुले में जहाँ जगह देखी वहीं पर शौच करने को मजबूर है।
पुरुष तो जैसे तैसे अपना काम चला लेते है लेकिन महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं खुले में शौच के चलते उदियापोल क्षेत्र में बदबू के साथ गंदगी का आलम पसरा हुआ है। इस समस्या के बारे में उदयपुर न्यूज की रिपोर्टर ने क्षेत्र के लोगों और यात्रियों से बात की तो उन सभी ने एक ही बात कही कि उदियापोल चैराहे पर बने एक मात्र सुलभ शौचालय ही कई समय बंद पड़ा है लोग खुले में शौच करने को मजबूर है तो काहे की स्मार्ट सिटी है ।