Connect with us

Uncategorized

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पर्यवेक्षको ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक

Published

on

आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और विभिन्न जिलों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए है। गुरुवार को उदयपुर जिले के पर्यवेक्षक कांति कुमार और चांदमल जैन कार्यकर्ताओ से फीडबैक लेने उदयपुर पहुँचे। उदयपुर पहुंचने पर दोनों ही पर्यवेक्षकों का शहर जिला और देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद सब्सिटी सेंटर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ गिरिजा व्यास, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, शहर जिला अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ , देहात जिला अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी , कांग्रेस ए ब्लॉक के अध्यक्ष रामेश्वर मीणा और बी ब्लॉक के अध्यक्ष अजय सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस के पर्यवेक्षक चांदमल जैन ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उदयपुर कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि यहां पर किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ के लगातार उदयपुर के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशी का चुनाव आलाकमान निर्धारित करता है। जिसको भी उदयपुर से टिकट दिया जाएगा सभी मिलकर कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने के लिए तन मन धन से सहयोग करेंगे

रिपोर्ट – लखन शर्मा

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पर्यवेक्षको ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
https://youtu.be/fDLpuKyC3aM

Continue Reading