कैदी की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इंकार !
1 min readअपने ही काका की हत्या करने के अपराध में उदयपुर केंद्रीय कारागृह में सजा काट रहे चित्तोडगढ जिले के राशमी के रहने वाले एक क़ैदी पारस रेगर, की बीमारी के बाद मौत हो गई, जिसकी मौत की सूचना जेल प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को भी दी गई, लेकिन परिजनों ने मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया, जिसके बाद इसकी सूचना लावारिश शवों का दाह संस्कार करने वाली बैकुंठ धाम सेवा संस्थान के सदस्यों दी गई, जिस पर बैकुंठधाम सेवा समिति के सदस्यों ने मृतक के शव का महाराणा भोपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआईएक्ट कैसेज क्रम 5 पीठासीन अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होने के बाद शव का अंतिम संस्कार अशोक नगर स्थित मोक्ष धाम पर हिन्दु रिती रिवाज से किया, शव का शंकरलाल द्वारा एम्बुलेंस में मोक्षधाम तक पहुंचाया गया, इस दौरान बैकुण्ठधान संस्थान के हीरालाल साहु,कन्हैयालाल जिनगर,गोपाल वैष्णव,रतनलाल,नंदराज भारती मौजूद रहे