Connect with us

UDAIPUR

पोरवाड़ समाज उदयपुर के चुनाव सम्पन्न, अजय पोरवाल बने अध्यक्ष

Published

on

पोरवाड़ समाज उदयपुर के चुनाव रविवार को शहर के कोलपोल स्थित पोरावलों के नोहरे में संपन्न हुए। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए 15 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की।


पूर्व पार्षद अजय पोरवाल को सर्वसम्मति से समाज का अध्यक्ष चुना गया। अजय पोरवाल कांग्रेस पार्टी से पार्षद रह चुके हैं और उन्होंने बहुचर्चित 272 भूखंड घोटाले को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद, अजय पोरवाल ने समाजजनों का आभार व्यक्त किया और समाज के गौरव, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कीर्ति जैन को मुख्य संरक्षक, जबकि पूर्व पार्षद राकेश पोरवाल को महामंत्री नियुक्त किया। समाज की पूरी कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।


वरिष्ठ अधिवक्ता प्रफुल करनपुरिया, लोकेश कोठारी और हिम्मत सिंह डुंगरपुरिया के सनिंध्य में चुनाव सम्पन्न हुए। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों और सदस्यों ने भाग लिया और अजय पोरवाल को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
अजय पोरवाल ने कहा कि वह समाज के हित में काम करेंगे और समाज के सदस्यों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के विकास और प्रगति के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।

Continue Reading