“PHDCCI राजस्थान टूरिज्म सम्मान-2025” का भव्य आयोजन, उदयपुर को मिला ‘डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर’ का खिताब
1 min read
जैसलमेर के वरिष्ठ पर्यटन व्यवसायी उपेन्द्र सिंह राठौड़ के नाम दो-दो सम्मान रहें।
पहला डेस्टिनेशन डेवलपमेंट सम्मान तथा दूसरा ट्यूरिज्म सर्किट मेकर सम्मान
जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायी उपेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा वर्ष 2000 में जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र के सम पर्यटन स्थल पर डयून सफारी कैम्प के नाम से प्रथम स्थाई कैम्प की स्थापना की गई थी।
उनके अथक प्रयासों व उनसे प्रेरित होकर वर्तमान में 176 कैम्प रिसोर्ट सम पर्यटन स्थल पर संचालित हो रहे हैं ।
सम पर्यटन स्थल में प्रति वर्ष 450 करोड़ रुपए से भी अधिक का व्यवसाय होता है।
उपेन्द्र सिंह राठौड़ के विजन के चलते आज सम पर्यटन स्थल कैम्प , रिसोर्ट के संचालन कर्ताओं , कर्मचारियों के अतिरिक्त केमल -जीप सफारी , एडवेंचर स्पोर्ट्स, लोककलाकारों (मांगणियार), राजस्थानी नृत्य (कालबेलिया), स्थानीय दुकानदारों ग्रामीणों सहित लगभग 12500 परिवारों की प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष आजिविका के स्रोत बन चुका है।
साथ ही उनके द्वारा वर्ष 2008 में ‘सम कैम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी ‘की स्थापना की गई जिसका उद्देश्य सम पर्यटन स्थल पर नवाचार का बढावा देना और आवश्यकता पड़ने पर पर्यटन व्यवसायियों व स्थानीय लोगों को सहयोग प्रदान करना है।
उपस्थित अतिथियों ने उनके अभिनव प्रयासों की सराहना की ।
विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से किया सम्मानित
इस शानदार समारोह में मुख्य अतिथि श्री बी. पी. कलाल और अन्य गणमान्य अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने PHDCCI की इस पहल की सराहना की और कहा कि यह उन लोगों को प्रेरित करेगा जिन्होंने पर्यटन क्षेत्र में नवाचार और सतत विकास की दिशा में अनुकरणीय कार्य किए हैं।
150 से अधिक पर्यटन क्षेत्र के दिग्गजों ने लिया हिस्सा
उदयपुर के तथास्तु हेरिटेज रिसॉर्ट में 20 मार्च 2025 को PHDCCI राजस्थान टूरिज्म सम्मान-2025 (RTS) का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में राजस्थान राज्य खनिज और खनिज लिमिटेड (RSMML) के प्रबंध निदेशक, श्री बी. पी. कलाल, आईएएस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में कौन-कौन रहा शामिल?
इस खास अवसर पर PHDCCI के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सलील भंडारी, सह-अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह राठौड़, उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (UCCI) के अध्यक्ष श्री एम. एल. लूणावत, PHDCCI-राजस्थान, उदयपुर के संयोजक श्री मुकेश माधवानी और PHDCCI के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल श्री नवीन सेठ समेत कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
PHDCCI की प्रख्यात जूरी, जिसकी अध्यक्षता पूर्व पर्यटन सचिव (भारत सरकार) डॉ. ललित के. पंवार ने की, ने विभिन्न श्रेणियों में 20 सम्मान प्रदान किए। साथ ही, ‘डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर-2025’ के विशेष सम्मान से उदयपुर शहर को नवाजा गया।
PHDCCI-राजस्थान चैप्टर की टीम द्वारा आयोजित यह सम्मान समारोह पर्यटन क्षेत्र में सतत विकास और नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।