Connect with us

udaipur news

शिकार के दौरान बिना मुंडेर कुएं में गिरा पैंथर, सलूंबर के उमरकोट गांव की घटना।

Published

on

सलूम्बर के उमरकोट गांव में शिकार का पीछा कर रहा एक पैंथर बिना मुंडेर के कुएं में जा गिर गया।

कुंए से पैंथर के दहाड़ की आवाज सुन ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।

जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी पुरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

वन कर्मियों ने चार पाई उतार कर पैंथर को रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नही हो पाए।

इस पर सीढ़ियों को बांध कर कुएं में उतारा गया।

इसके बाद अल सुबह पैंथर कुएं से बाहर निकल कर जंगल की ओर भाग गया।

Continue Reading