पृथ्वी को बचाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी -राजश्री गाँधी
1 min readपृथ्वी दिवस पर उपभोक्ता अधिकार संगठन की टेलिफ़ोनिक वार्ता
उपभोक्ता अधिकार संगठन राजस्थान द्वारा वैश्विक महामारी और लॉक डाउन को देख़ते हुए पृथ्वी दिवस पर प्रदेश अध्यक्षा राजश्री गाँधी ने संगठन के सदस्यों से सोशल मीडिया के माद्यम से ये सन्देश दिया की पृथ्वी को बचाना प्रत्येक नागरिक की मौलिक जिम्मेदारी है और उसे हमें अपने परिवार के सदस्यों को जागरूक कर इसमें सहयोग करना होगा | अपने आस पास वृक्ष लगाए , झीलों को साफ रख कर और अपने इर्द गिर्द सफाई रख एक कदम अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने का संकप ले | धरती हमारी माता है, और एक वृक्ष की भांति हमें इसकी देखभाल करनी चाहिए तथा पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही हमें पाॅलीथीन के इस्तेमाल एवं अत्याधुनिक संसाधनों के उपयोग से जो ग्लोबल वार्मिंग हो रही है उस पर भी नियंत्रण कर भविष्य मैं होने वाले खतरों से बचा जा सकता है |
इस अवसर पर वार्ता मैं आशीष वेगड़,महेंद्र यादव,दलपत सिंह जैन,शिरीष नाथ माथुर, सुनील सुराणा, सुभाष राजक, मनोज जैन,उदित चौबीसा,हेमलता पालीवाल,सतीश भटनागर आदि ने भी वार्ता मैं अपने विचार प्रस्तुत कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया |