जिले के सलूम्बर थाना क्षेत्र में एक गैर धर्म केे साधु को घर से बेदखल करने का मामला सामने आया है। जी हां घटना के कस्बे के घाटी दरवाजे की बताई जा रही हैं। बुधवार करीब साढ़े बारह बजे के आसपास क्षेत्र के भय्यू और लाला मुसलमान आए और साधु भैरूलाल वागरिया को कहा कि तुझे यहां नहीं रहने देंगे।
इस पर साधु ने कहा कि यह तो मेरा मकान में तो वर्शों से यही रहा रहा हो । साधु के इतना कहने पर दोनो ने साधु के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे उसके पीठ व पैर पर चोटे आई, वहीं बीच बचाव करने आई पत्नी और मां को भी बदमाशो को भी नहीं बक्षा और उन्हें नीचे गिरा दिया। चींखने चिल्लाने पर दोनो ही बदमाश भाग गए। इस बीच दोनो ने भगवान की तस्वीर और भगवा झण्डे को भी पैरों से कुचल दिया। दोनों ही बदमाश आए दिन यहां से नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी देते है। साधु की रिपोर्ट के बाद सलूम्बर पुलिस ने जांच करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।