नाएशा और मारिया राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी में करेंगी प्रतिनिधित्व

महेंद्रगढ़ ( हरियाणा) में शुरू हो रही सी बी एस ई राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में सेंट पॉल स्कूल की नाएशा सिंह चुण्डावत और मारिया मंसूरी वेस्ट जोन इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगी , नाएशा सिंह चुण्डावत ने हाल ही मे अलवर में हुई वेस्ट जोन नेशनल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था और मारिया ने रजत पदक