पुलिस लाईन मैदान में घुसे तस्करों को गोवर्धन विलास थाने की टीम ने दबोचा!!
1 min readउदयपुर पुलिस सोमवार को पुलिस लाईन मैदान में घुसे तस्करों को पकड़ने में सफल रही है। करीब दो मिनिट तीन सेकण्ड तक चली इस कार्रवाई में खाकी के दर्जनों जवानों ने होण्डा सीआरवी गाड़ी में सवार दो तस्करों को आखिरकार दबोच ही लिया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार भी मौजुद रहे। इस कार्रवाई को अंजाम गोवर्धन विलास थानाधिकारी भवानी सिंह राजावात की टीम ने दिया है। आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार तस्कर कैसे पुलिस लाईन मैदान में घुस सकते हैं। वह भी इतने पुलिसकर्मियांे की मौजुदगी में…….. चौकिये मत……….. तस्करों पर नाकाबंदी की यह कार्रवाई एक माॅक ड्रील थी। जिसमें कैसे तस्करों को पकड़ा जाए और किस तरह मुस्तैदी दिखाई जाए इसका नाटकीय रूपांतरण किया गया था और इसमें भवानी सिंह राजावत की टीम काफी हद तक सफल भी रही थी।
आपको बता देकि गुजरात और मध्यप्रदेष से सटे होने के कारण उदयपुर से तस्करों का आना जाना आम बात है। कई बार नाकाबंदी के दौरान पुलिस और तस्करों के बीच जोर आजमाईस भी हुई है। गोगुन्दा के तत्कालीन थानाधिकारी रमेष कविया तो एसी ही एक कार्रवाई के दौरान तस्करों की गोली का षिकार भी हुए है। वैसे नाकाबंदी की कार्रवाई के अधिकतर मामलों में तस्कर भागने में सफल रहते है,जबकि पुलिस को गाड़ी और माल जरूर हाथ लग जाता है। सोमवार को आईजी की उपस्थिति में हुई नाकाबंदी की माॅक ड्रील के सफल परिक्षण के बाद लगता है कि अब तस्करों की खेर नहीं। वह कितनी भी चालाकी कर ले हमारी पुलिस से बचकर नहीं निकल सकते है।