Connect with us

Uncategorized

नाथद्वारा को मिराज ग्रुप की नई सौगात

Published

on

मिराज स्पोर्ट्स सेंटर, खेल जगत में रचेगा नया इतिहास – मदन पालीवाल

राष्ट्रीय, 25 अक्टूबर 2024: श्रीनाथजी की पवित्र नगरी नाथद्वारा, जो ‘विश्वास स्वरूपम’ जैसी अद्वितीय शिव प्रतिमा के लिए पहले से ही प्रसिद्ध है, अब मिराज ग्रुप की एक और भव्य पहल का केंद्र बनने जा रही है। लगभग 30,000 दर्शकों की क्षमता वाले मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर (MPMSC) के निर्माण के साथ, मिराज ग्रुप का यह नया प्रकल्प नाथद्वारा को क्रिकेट और खेल उद्योग का प्रमुख स्थल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

मिराज ग्रुप ने इस प्रयास को आगे बढ़ाते हुए, स्पोर्टोस्फीयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SSPL) के साथ एक संचालन और प्रबंधन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य एक ऐसा उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना है जो खेल के क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खोले और खेल के विभिन्न व्यवसायिक पहलुओं को आगे बढ़ाए। SSPL के संस्थापक, अजिताभ राजन और देवजीत चक्रवर्ती ने साझा किया कि यह सेंटर खेल और आधुनिक तकनीक का संगम बनेगा, जो खिलाड़ियों, कोचों और पेशेवरों को उभरते प्रतिस्पर्धी माहौल में उत्कृष्टता के लिए तैयार करेगा।

मिराज ग्रुप के अध्यक्ष, श्री मदन पालीवाल ने इस परियोजना के व्यापक उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, “भारत में केवल एक क्रिकेट स्टेडियम होना पर्याप्त नहीं है। हमें एक ऐसा संपूर्ण स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स चाहिए जो खेल क्षेत्र में मूल्यवर्धन करे और इससे जुड़े सभी व्यक्तियों – चाहे वो खिलाड़ी हों, कोच हों या अन्य पेशेवर – के कौशल को निखारे। MPMSC न केवल खेल आयोजन का स्थान बनेगा बल्कि खेल क्षेत्र के भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं और पेशेवरों को विकसित करने का माध्यम भी बनेगा। यह हमारे क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रतिभाओं को अपनी क्षमता का पूर्ण प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा।”

मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर न केवल एक आयोजन स्थल होगा बल्कि खेल जगत में श्रेष्ठता की नई पहचान बनेगा।

Continue Reading