मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
1 min readहिमांशु शर्मा हत्याकांण्ड के आरोपियों को गिरफ्तार करने बाबत
आज मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने अपने साथियों के साथ जाकर हिमांशु हत्याकांड में समस्त अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी
दिनांक 04.11.2021 सांयकालीन हिमांशु शर्मा पिता जमनालाल शर्मा, मु.पो कोल्यारी, तहसील झाडोल (फ) जिला उदयपुर का कोल्यारी बाईपास पर कुछ लोगों ने चाकु मारकर हत्या कर दी थी जिसने अन्तर्गत थाना फलासिया द्वारा या प्रशासन द्वारा आज दिनांक 07.12.2021 होने को आयी है लेकिन सभी हत्यारों को पुलिस प्रशासन द्वारा आज तक गिरफ्तार नही किया गया है। गांव के सभी लोग नाराजगी जाहिर कर रहे है। आगे भी ऐसे बदमाश लोग (हत्यारे) गांव कोल्यारी में और कोई हादसा भी कर सकते है।
अतः सभी ग्रामवासीयो के साथ शर्मा ने जाकर ज्ञापन दिया ओर बताया कि 2-3 हत्यारों को पकडा गया लेकिन उस समय के बाद आज तक किसी भी प्रकार की कोई हलचल नही हुई है। श्रीमान से निवेदन करना चाहेंगे कि शेष रहे सभी हमलावरों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार के आदेश फरमावे ज्ञापन में पीड़ित जमना शंकर, ग्रामवासी राजेन्द्र शर्मा, भोपाल सिंह, हमीद खान,हरीश भट्ट,सरपंच पति मोहनलाल,भूपेंद्र शर्मा,राजेन्द्र घामठ, सुरेश शर्मा और सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।