udaipur breaking news
मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह की हादसे में मौत
उदयपुर जिले के गोगुन्दा उपखंड क्षेत्र के सायरा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। क्षेत्र के रणकपुर घाटे में तेज रफ्तार कार करीब डेढ़ सौ फीट नीचे खाई खाई में गिर गई और कार में भीषण आग लग गई और चार से पांच धमाके हुए ।जिसमें कार में सवार युवक जिंदा जल गया। जानकारी के अनुसार मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जसोल नवरात्रि के चलते रूपल माता दर्शन के लिए जा रहे थे। सूचना पर सायरा थानाधिकारी उमेदीलाल मीणा मौके पर पहुंचे करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकलकर सायरा हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित किया। वही परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
